लोजपा आर संगठन का किया गया विस्तार, कार्यकर्ता को दी गयी जिम्मेवारी

मानसी प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार पासवान को मनोनीत किया है

By RAJKISHORE SINGH | August 24, 2025 11:00 PM

बेलदौर. लोजपा आर खगड़िया के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने संगठन का विस्तार किया है इसके तहत रविवार को जिला पार्टी कार्यालय पार्टी में समारोह आयोजित कर जनाधार को और मजबूत करने के लिए लोजपा आर के बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष पद पर महिनाथ नगर गांव के अंजू सिंह को तो चौथम से रामप्रीत कुमार जबकि मानसी प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए नवीन कुमार पासवान को मनोनीत किया है. इस दौरान मानसी के ही विवेक कुमार को भी जिला सचिव पद पर मनोनीत किया है जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने तीनों प्रखंड अध्यक्षों को मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा खगड़िया में पार्टी का संगठन सबसे अधिक मजबूत होगा, कहा मनोनीत सभी प्रखंड अध्यक्षों को जल्द से जल्द प्रखंड कमेटी का गठन कर लेने का निर्देश दिया कहा 28 अगस्त को बेलदौर विधानसभा के पनसलवा में एनडीए की बैठक में रोज का आर के कार्यकर्ताओं की सबसे अधिक भागीदारी होगी इधर लोजपा के वरिष्ठ नेता गौतम पासवान ने नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को बूथ स्तर तक ले जाने का अपील किया कहां चिराग पासवान को रन हीटर बताते हुए कहा एनडीए को जितने रनों की आवश्यकता होगी उस हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं. मौके पर अलौली प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र कुमार यादव सदर प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार लोजपा नेता मोहन सिंह, निशांत प्रताप, मणिचंद कुमार मौजूद थे वहीं बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष पद पर अंजू सिंह को मनोनीत किए जाने पर लोजपा नेता मिथिलेश निषाद, युगेश कुमार, दिवाकर साह, अमरजीत पासवान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सूरज कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा इनके नेतृत्व में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है