65.63 लाख की लागत से निर्मित सड़क और छठ घाट का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
65.63 लाख की लागत से निर्मित सड़क और छठ घाट का जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
खगड़िया. जिले में विकास कार्यों को गति देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने गुरुवार को अलौली प्रखंड के सिमराहा पंचायत में 65.63 लाख रुपये की लागत से निर्मित चार सड़कों और एक छठ घाट का उद्घाटन किया. जिप अध्यक्ष ने सिमराहा पंचायत के मुजौना वार्ड 10 में पटेल राय खेत से रंजीत राय खेत तक 14.07 लाख रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क, छोटी सिमराहा गांव वार्ड 7 में मुख्य सड़क से परीक्षण महतों घर तक 14.11 लाख रुपये की लागत से सड़क मरम्मती कार्य, छोटी सिमराहा वार्ड 7 में रामेश्वर महतो घर से राम लखन महतो डेरा तक 12.40 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क, हरिपुर पंचायत में आरओबी से नंदलाल महतो घर तक 14.10 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क और रौन पंचायत वार्ड 1 में 11.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित छठ घाट का जनता को समर्पित किया. जिप अध्यक्ष ने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. विशेष रूप से छठ घाट निर्माण से स्थानीय महिलाएं अब आसानी से छठ पर्व कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि जिले भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और जल्द ही जिले में कोई कच्ची सड़क नहीं बचेगी. कार्यक्रम में जिला पार्षद सत्यनारायण पासवान, रोहित पासवान, चंदन कुमार, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, सुनील चौरसिया,जिप प्रतिनिधि गौरव कुमार,शुभम कुमार, रौन मुखिया राम इकबाल, पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र यादव ,अमिष अमोल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
