सत्ता के संघर्ष में मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है संगठन: प्राणेश

सत्ता के संघर्ष में मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार है संगठन: प्राणेश

By RAJKISHORE SINGH | April 22, 2025 9:48 PM

खगड़िया. शहर के सन्हौली स्थित सीपीआइ एमएल लिबरेशन पार्टी कार्यालय में भाकपा माले का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय वर्मा ने की. अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कहा कि आज महान क्रांतिकारी लेनिन की 155वीं जयंती है. सीपीआइ एमएल लिबरेशन का 57वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कहा कि लेनिन ने कहा था की सत्ता के संघर्ष में मजदूरों का सबसे बड़ा हथियार उसका संगठन है. यही वजह है कि सीपीआइ एमएल लिबरेशन का 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना काल से लेकर आज तक पार्टी मजदूर, किसानों, छात्रों, नौजवानों को संगठित कर देश के अंदर बड़ा आंदोलन विकसित करने में सफल रहा है. कहा कि लेनिन मार्क्सवाद को धरातल पर उतरने के लिए सदैव दुनिया में याद किए जाते रहेंगे. कोसी कॉलेज के जूलॉजी प्रो माले नेता हुमायूं अख्तर ने कहा कि लेनिन दुनिया के कम्युनिस्ट के आदर्श हैं. भारत में भी मार्क्सवाद को मानने वाली अधिकांश पार्टी लेनिनवाद को स्वीकार करती है. कार्यक्रम में शिक्षक उपेंद्र सहनी, माले के जिला कमेटी सदस्य चंद किशोर वर्मा, रंजीत कुमार, कस्तूरी निषाद, सागर तांती, अरुणा देवी, माया देवी आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है