जय श्री राम, जय हनुमान के नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण

जय श्री राम, जय हनुमान के नारे से गुंजायमान हुआ वातावरण

By RAJKISHORE SINGH | June 5, 2025 10:51 PM

परबत्ता. नगर पंचायत करना गांव में नवनिर्मित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. अगुवानी गंगा घाट से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ने अपने-अपने कलश में जल भरकर कलश शोभायात्रा में शामिल हुए. अगुआनी गंगा घाट से गाजे बाजे के साथ जय श्री राम, जय हनुमान की नारे के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर करना पहुंचा. पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया. छह जून को नगर भ्रमण शोभायात्रा , सात जून को प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा व आठ जून कलश को कलश विसर्जन के साथ महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. मौके पर अनिल सिंह (दिल्ली), देवेंद्र सिंह (चंडीगढ़), परमानंद सिंह, भगीरथ सिंह, उमेश शर्मा, नवलेश सिंह, मुकेश कुमार उर्फ मंटू, राजाराम रमण, सुभाष सिंह (देवघर), राजू कुमार, नवीन कुमार, विज्ञान कुमार, पिंटू ठाकुर, रामविलास यादव, दिनेश यादव, गुरुदेव कुमार उर्फ राकेश कुमार, कुमार लोकेश, अजित कुमार, प्रीतम सिंह, राधाकांत सिंह, महेंद्र सिंह, उमाकांत सिंह, रामवतार सिंह, महावीर शर्मा, शशिभूषण सिंह, परमानंद सिंह, कुमोद सिंह, बीके आजाद, दिलीप यादव, मनोज कुमार, राजेश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, रामविलास सिंह, लक्ष्मण सिंह, चमन सिंह, शोभन सिंह, बढ़ो सिंह, पुरुषोत्तम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है