खुलेआम घूम रहा है अपहरण का आरोपित, नहीं हो रही कार्रवाई

एसपी को बताया कि बीते 23 जनवरी को आरोपितों ने घटना का अंजाम दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 10:01 PM

पीडिता ने एसपी को आवेदन देकर गिरफ्तारी की लगाई गुहार पसराहा. थाना क्षेत्र के खरौवा गांव निवासी शंभु सिंह की पत्नी कालो देवी ने नाबालिक पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़िता ने आवेदन में कहा कि पौड़ा थाना क्षेत्र के लौंगा गांव निवासी प्रिंस कुमार पिता लाखपति सिंह, सभापति सिंह पिता स्व. वीरन सिंह, प्रीति कुमारी पिता लखपति सिंह, पुतुल देवी पति लाखपति सिंह, अरुणा देवी पति स्व. वीरन सिंह, घुटर सिंह पिता स्व. बीरन सिंह, संजुला देवी पति सभापति सिंह, लवकुश कुमार पिता नवीन सिंह, प्रवीण कुमार पिता पवन सिंह, बमबम कुमार पिता सार्जन सिंह एवं अंगद कुमार पिता जयसिंह ने मिलकर पुत्री कोमल कुमारी का अपहरण कर लिया है. बताया कि उक्त सभी आरोपितों के विरुद्ध कांड संख्या 20/2025 दर्ज है. एसपी को बताया कि बीते 23 जनवरी को आरोपितों ने घटना का अंजाम दिया था. आरोपित खुलेआम घूम रहा है. केस उठाने की धमकी दे रहा है. इसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. पीड़िता ने एसपी को आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई करने का अनुरोध की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है