स्नान के दौरान बूढ़ी गंडक में किशोर लापता, खोजबीन जारी

घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने एसआई राहुल कुमार को दल बल के साथ घाट पर भेजा

By RAJKISHORE SINGH | April 25, 2025 10:00 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र के जलकौड़ा पंचायत के बूढ़ी गंडक घाट पर स्नान के दौरान 15 वर्षीय अमन कुमार शुक्रवार की दोपहर डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. बताया जाता है कि अमन मैट्रिक का छात्र था. घटना की जानकारी मिलते ही जलकौड़ा के मुखिया अब्दुल रहमान, मो. वलीउल्ला आदि लोग पहुंचकर लापता किशोर के परिजनों को सांत्वना दिया. घटना की जानकारी बीडीओ को दिया. उन्होंने एसडीआरएफ भेजने की मांग की. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने एसआई राहुल कुमार को दल बल के साथ घाट पर भेजा. स्थानीय लोगों द्वारा नदी में अमन की तलाश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है