बिजली तार की चपेट में आने से किशोर की मौत, महिला झुलसी
बिजली तार की चपेट में आने से किशोर की मौत, महिला झुलसी
बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को बिजली तार की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वहीं एक महिला झुलस गयी. ग्रामीणों ने बताया कि महिनाथनगर गांव निवासी उमेश शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार अर्धनिर्मित मकान में पानी पटवन कर रहे थे. इसी दौरान किशोर तार की चपेट में आने से झुलस गया. परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के द्वारा जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में चिकित्सक धनंजय कुमार ने बताया कि करेंट एक किशोर झुलस गया था, जिससे उसकी मौत हो गयी. वही सकरोहर पंचायत के धरक्का सिंह वासा निवासी सुधीर शर्मा के 40 वर्षीय पत्नी रीना देवी काली पूजा को लेकर अपने घर की साफ-सफाई कर रही थी. इसी दौरान महिला काे करेंट लग गया. परिजनों ने पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
