किशोरी को सांप ने डसा, पीड़ित परिजनों में मायूसी

थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव में एक किशोरी को सांप ने डस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीएचसी में भेज दिया

By RAJKISHORE SINGH | August 29, 2025 10:04 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव में एक किशोरी को सांप ने डस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे पीएचसी में भेज दिया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. किशोरी रोहियामा गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के 16 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी है. घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी घरेलू कार्य करने दौरान सांप ने डस लिया थी. किशोरी के पिता भटिंडा में रहकर जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी कर रहा है. लोजपा रामविलास के नेता गौतम कुमार ने उसके उपचार करवाने में मदद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है