ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक को ट्रक रौंदा, मौत

जाम करीब एक घंटा से ऊपर रहा

By RAJKISHORE SINGH | October 10, 2025 10:50 PM

महेशखूंट. ट्यूशन पढ़ाकर साइकिल से घर लौट रहे शिक्षक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिसके कारण शिक्षक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के चैधा बन्नी शीतला मंदिर के समीप एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम प्राइवेट शिक्षक चंडी टोला निवासी चंद्रदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र नंदलाल सिंह ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहा था. ट्यूशन पढ़ाकर लौटने के दौरान चैधा बन्नी रेलवे हाल्ट की तरफ नंदलाल सिंह जा रहा था. शीतला मंदिर के समीप अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार नंदलाल सिंह को रौंद दिया. बताया जाता है कि पसराहा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने घटना का अंजाम दिया. शिक्षक की मौत बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने एवं ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम करीब एक घंटा से ऊपर रहा. घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर परिजन एवं लोगों को समझा बूझकर जाम को समाप्त करवाया. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जाम के चलते सड़क की दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है