लोजपा आर की बैठक में नयी जिम्मेदारी व संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
बैठक में सर्वसम्मति से मनीष कुमार को सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया
खगड़िया. लोजपा (रामविलास) की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने किया. बैठक में संगठन विस्तार और नयी जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से मनीष कुमार को सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. संजय यादव को जिला महासचिव और भवेश सिंह को जिला सचिव मनोनीत किया गया. अलौली के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र कुमार यादव को मनोनीत किया गया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी मिलकर निरंतर पार्टी को मजबूत करेंगे और चिराग पासवान के ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विज़न को गांव-गांव और कस्बे-कस्बे तक पहुंचाने का काम करेंगे. बैठक में एससी/एसटी जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान, जिला प्रवक्ता अभिषेक मनोज, प्रखंड अध्यक्ष एससी/एसटी धर्मेंद्र कुमार तथा विधानसभा प्रभारी एससी/एसटी विभीषण कुमार,निशान्त प्रताप उर्फ बिट्टू नगर अध्यक्ष मुकुल आर्या, ऋतुराज जायसवाल,अमल किशोर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
