एसएसटी टीम ने वाहन से शराब किया बरामद

एसएसटी टीम ने वाहन से शराब किया बरामद

By RAJKISHORE SINGH | October 14, 2025 9:47 PM

खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बलुआही बस स्टैंड के समीप एसएसटी ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसदौरान टीम ने संदिग्ध वाहन की जांच की, तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताकि निर्वाचन अवधि में आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो. मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन न दिया जा सके. जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी. प्रशासन द्वारा मतदाताओं से अपील की वे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है