बेलदौर के दंपती को खेल मंत्री ने आंबेडकर पुरस्कार से किया सम्मानित
बेलदौर के दंपती को खेल मंत्री ने आंबेडकर पुरस्कार से किया सम्मानित
बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज कुमार व उनकी पत्नी प्रो सीता भगत को शिक्षा व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने आंबेडकर सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया. उक्त सम्मान इन्हें भागलपुर में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक दंपती के समर्पण भाव के साथ स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण रक्तदान समय अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने बाद सम्मानित किया. उल्लेखनीय हो कि मनोज कुमार 2003 से जनसंख्या नियंत्रण पर, 2006 से स्वच्छता अभियान , 2016 से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण करते हुए पेड़ लगाएं पेड़ बचाएं अभियान पर, 2022 से अबतक 11 बार रक्तदान कर कई लोगों की जान बचा चुके हैं. सम्मान मिलने पर चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, उप चेयरमैन प्रतिनिधि सूरज कुमार, योग प्रशिक्षक दिलीप भगत, पूर्व उपसरपंच शिवकुमार अग्रवाल, तेज नारायण गुप्ता आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
