एसपी ने चौथम थाने का किया निरीक्षण

एसपी ने चौथम थाने का किया निरीक्षण

By RAJKISHORE SINGH | August 22, 2025 9:50 PM

चौथम. एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को चौथम थाने का निरीक्षण किया. एसपी ने थाने का लेआउट, बैठने की व्यवस्था आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद एसपी ने थाना परिसर में पुलिस पब्लिक संवाद के तहत क्षेत्र के आम नागरिकों से मिल उनकी समस्याओं को सूना. समाधान को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को निर्देश दिये. लोगों ने एसपी को आवेदन देकर समस्याओं के समाधान करवाने की मांग की. मौके पर स्थानीय परशुराम सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह ने चौथम बाजार में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की. मौके पर अवर निरीक्षक सुनील कुमार, सदर डीएसपी मुकुल कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है