सर्पदंश से युवक की हालात गंभीर, इलाज से राहत

थाना क्षेत्र के बेला नोवाद बहियार में सर्पदंश से एक युवक की हालत गंभीर हो गई. वहीं आनन-फानन में आसपास के लोगों ने तत्काल उसे पीएचसी भिजवाया

By RAJKISHORE SINGH | October 15, 2025 8:48 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद बहियार में सर्पदंश से एक युवक की हालत गंभीर हो गई. वहीं आनन-फानन में आसपास के लोगों ने तत्काल उसे पीएचसी भिजवाया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. सर्पदंश पीड़ित युवक की पहचान गोगरी थानाक्षेत्र के धनखेता गांव निवासी विद्यानंद यादव के 24 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित युवक उक्त बहियार पहुंचकर अपने खेत पर मवेशी का पशु चारा कटवा रहे थे. इसी क्रम में झाड़ी से निकलकर विषैला सांप उसके दाहिने हाथ में डंस लिया. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित युवक का खेत बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद गांव के बहियार में पड़ता है. उक्त युवक अपने मवेशी का चारा मशीन से कटवा रहे थे. इसी दौरान सर्पदंश की घटना घटित हुई. इस संबंध में पीएचसी के चिकित्सक धनंजय कुमार ने बताया कि समय पर सर्पदंश पीड़ित युवक के पीएचसी पहुंचने से उसका समुचित इलाज कर बचा लिया गया. अगर विलंब से पहुंचते तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है