अमौसी में देशी कट्टा व 10 कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार
मोरकाही थाना क्षेत्र के अमौसी पिकेट पुलिस ने तस्कर को एक देशी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है
खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के अमौसी पिकेट पुलिस ने तस्कर को एक देशी कट्टा व 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अमौसी पिकेट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अलौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व. बौधु यादव के 55 वर्षीय पुत्र सुलो यादव को एक देशी कट्टा व 10 कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया कि क्षेत्र के किता घाट के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस बल ने हथियार तस्कर सुलो यादव को खदेड़ कर पकड़ लिया. हथियार तस्कर के आरोपी की तलाशी के दौरान पास से एक देशी कट्टा व 10 कारतूस सहित 8 एमएम केएफ बरामद हुआ. बताया कि हथियार मिलने को लेकर जब आरोपी से पूछताछ किया गया तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि आरोपित के विरूद्ध मोरकाही थाना में कांड संख्या 153/25 दर्ज किया गया है. बताया कि तस्कर का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
