जनता दरबार में छह मामलों का हुआ निबटारा

विदित हो कि रबी की जुताई बुआई के दौरान जमीनी विवाद में काफी इजाफा हो जाता है

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के आईटी भवन सभागार में शनिवार को भूमि विवाद के त्वरित निबटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ अमित कुमार ने की. विदित हो कि रबी की जुताई बुआई के दौरान जमीनी विवाद में काफी इजाफा हो जाता है. वही मामले का त्वरित निबटारा कर को लेकर सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित अंचल प्रशासन जनता दरबार को गंभीरता से ले रहे हैं. वही जनता दरबार में भूमि विवाद के 14 नए आवेदन प्राप्त हुआ. लेकिन दोनों पक्ष की उपस्थिति नहीं होने के कारण मामले की सुनवाई एवं निबटारा नहीं हो सका. जबकि मामले के निबटारे को लेकर सीओ ने प्रतिवादी पक्ष को नोटिस निर्गत कर उसका तामिला कराते अगली शनिवार को जनता दरबार में आवश्यक साक्ष्य एवं दस्तावेज के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. वहीं जनता दरबार में पूर्व के लंबित 6 मामलों का निष्पादन सीओ अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने संयुक्त रूप से साक्ष्य एवं दस्तावेज का अवलोकन करते दोनों पक्ष के मौजूदगी में किए. जनता दरबार में राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, लिपिक पंकज कुमार, हल्का कर्मचारी गोपाल कृष्ण मिश्र, विनोद कुमार, सन्नी कुमार, गुड्डू कुमार, आलोक कुमार, प्रवीण कुमार समेत एक दर्जन से अधिक फरियादी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJKISHORE SINGH

RAJKISHORE SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >