मॉर्निंगवाक के दौरान जमीन कारोबारी को गोली मारने वाला मुख्य शूटर व दो लाइनर गिरफ्तार

जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर आरोपितों के साथ चल रहा था अदावत

By RAJKISHORE SINGH | August 29, 2025 10:21 PM

जमीन कारोबारी को गोली मारने के लिए पांच लाख रुपये में हुई थी डील

………….

शूटर को साजिशकर्ता ने 50 हजार रुपये दिया था एडवांस

…………

शूटर के पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद

…………

फोटो.26

केप्सन. प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसपी राकेश कुमार

………….

खगड़िया. मॉर्निंगवाक के दौरान आरओबी पर जमीन कारोबारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी जमीन कारोबारी का इलाज चल रहा है. जमीन कारोबारी को गोली मारने वाला मुख्य शूटर व दो लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 13 अगस्त की सुबह आरओबी पर मॉर्निंगवाक के दौरान सन्हौली निवासी नीरज चौधरी उर्फ बुलबुल को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. घटना के 24 घंटे के अंदर दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था. सदर एसडीपीओ 1 मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना का सफल उद्भेदन कर दिया गया. पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को 01 कट्टा 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है.

चार नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गयी थी प्राथमिकी

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आरओबी पर युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी के भाई रौशन कुमार ने चार नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें कारेलाल यादव पिता मुसो यादव साकिन रांको थाना मुफ्फसिल, अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, अभिजीत सिन्हा उर्फ सोनू तीनों पिता स्व. अवधेश प्रसाद सिन्हा साकिन आदर्श नगर सन्हौली थाना चित्रगुप्त नगर एवं अन्य 03 अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 86/25 दर्ज किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने नामजद आरोपित अमित कुमार उर्फ गुड्डू सिन्हा, अभिजीत सिन्हा उर्फ सोनू पिता अवधेश प्रसाद सिन्हा आदर्श नगर सन्हौली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

जमीन कारोबारी को गोली मारने के लिए परबत्ता के शूटर को किया गया था हायर

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि जमीन कारोबारी को बुलबुल चौधरी को गोली मारने के लिए परबत्ता के शूटर को हायर किया गया था. अनुसंधान के कम में इस कांड के अज्ञात अभियुक्त मिथुन कुमार पिता डोरे मुन्नी साकिन अगुवानी बस स्टैंड थाना परबत्ता को गोली मारने के लिए हायर किया गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मिथुन कुमार मुख्य शूटर था. शूटर मिथुन ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि घटना में अन्य दो अज्ञात अपराधकर्मी सिन्टू कुमार एवं पिन्टू कुमार दोनों पिता हरेराम चौधरी साकिन अमनी थाना मानसी शामिल था. गिरफ्तार अभियुक्त ने इस कांड में संलिप्ता स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि मिथुन कुमार मुख्य शूटर था. जबकि अमनी निवासी सिन्टू व पिन्टू लाइनर का काम किया था.

लाइनर ने घटना से एक दिन पहले किया था रैकी

एसपी ने बताया कि अमनी निवासी सिन्टू व पिन्टू छात्र है. रुपये के लालच में सिन्टू व पिन्टू ने लाइनर का काम किया था. एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों भाई ने शूटर को गोली मारने के लिए लाइनर का काम किया था. लाइनर सिन्टू व पिन्टू ने घटना के अंजाम देने से एक दिन पहले रैकी किया था. फिर दूसरे दिन सुबह 6.40 बजे दो शूटर एक बाइक पर सवार होकर जमीन कारोबारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. मुख्य शूटर मिथुन कुमार शामिल था. दूसरे शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शूटर मिथुन का आपराधिक इतिहास रहा है. मिथुन के विरुद्ध परबत्ता थाना कांड संख्या 96/23, परबत्ता थाना कांड संख्या 381/23, परबत्ता थाना कांड संख्या 212/24 दर्ज है.

कारोबारी की हत्या के लिए पांच लाख रुपये में हुई थी डील

जमीन कारोबारी बुलबुल चौधरी की हत्या के लिए 5 लाख रुपये में डील किया गया था. साजिशकर्ता ने मुख्य शूटर को 50 हजार रुपये एडवांस दिया था. जबकि लाइनर सिन्टू व पिन्टू को 1.5 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया था. बताया जाता है कि आवास बोर्ड निवासी कारेलाल यादव पूर्व में भी युवक की हत्या मामले में जेल से छूटकर आया था.

जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर आरोपितों के साथ चल रहा था अदावत

जमीन खरीद-बिक्री को लेकर बुलबुल चौधरी व आरोपितों के बीच अदावत चल रहा था. जमीन की खरीद बिक्री में करोड़ों रुपये की डील को लेकर घटना से पहले वीडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो पुलिस के पास उपलब्ध है. यहीं कारण है कि बुलबुल चौधरी की हत्या करने के उद्देश्य से गोली मारा गया था. जिसमें बुलबुल चौधरी जख्मी हो गया था. गोली जमीन कारोबारी के जबरा ( गाल ) में लगी थी. मालूम हो नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली निवासी स्व. उमेश चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी उर्फ बुलबुल प्रतिदिन की तरह बीते 13 अगस्त की सुबह भी मॉर्निंगवाक कर रहे थे. इसी दौरान घटना हुयी.

पुलिस ने किया बेहतर काम

एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा काम किया गया. घटना के तुरंत बाद दो नामजद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मुख्य शूटर सहित लाइनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी दल शामिल चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद राज, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, डीआईयू संजीत कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक मो रफीक आलम मानसी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है