शकुंतला बनी मिश्री सदा कॉलेज के शासी निकाय के सचिव
शकुंतला बनी मिश्री सदा कॉलेज के शासी निकाय के सचिव
खगड़िया. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ घनश्याम राय ने अधिसूचना जारी कर मिश्री सदा कॉलेज अलौली-सोनिहार के शासी निकाय के सचिव शकुंतला देवी को मनोनीत किया गया. शकुंतला देवी को शासी निकाय की सचिव मनोनीत किये जाने पर एमएस कॉलेज परिवार में प्रसन्नता व्यक्त की है. प्राचार्य डॉ अर्जुन साह ने बताया कि सचिव नहीं रहने के कारण शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का वेतन भुगतान लंबित था. उन्होंने कहा कि कर्मियों को त्योहार से पहले भुगतान किया जाएगा. शकुंतला देवी को सचिव मनोनीत किये जाने पर प्राध्यापक अरुण कुमार, प्राध्यापक बैद्यनाथ प्रसाद चौरसिया, डॉ. धर्मप्रकाश वर्मा, डॉ. सुशील कुमार वर्मा, प्राध्यापक अरुण कुमार चौरसिया, प्राध्यापक अमरदीप कुमार, प्राध्यापक अमन चंद्र झा, प्राध्यापक हामि इकबाल, प्राध्यापक सतीश प्रसाद सिंह, प्राध्यापक शशि भूषण चौरसिया, प्राध्यापक जयमति कुमारी आदि ने बधाई दी. मालूम हो कि एमएस कॉलेज के संस्थापक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मिश्री सदा की पुत्रबहु शकुंतला देवी को पहली बार कॉलेज का सचिव मनोनीत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
