स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीओ ने की बैठक

बैठक में डीएसपी रमेश कुमार भी उपस्थित थे

By RAJKISHORE SINGH | August 2, 2025 10:06 PM

गोगरी. स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास से सफलतापूर्वक बनाने को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में डीएसपी रमेश कुमार भी उपस्थित थे. बैठक में एसडीओ सुनंदा कुमारी ने उपस्थित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं खेल शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में सार्वजनिक झंडोत्तोलन किया जाएगा. इस मौके पर सभी चयनित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन होगा. इसके बाद शाम में प्रशासन व पब्लिक के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है. उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं खेल शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को तैयारी कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ राजाराम पंडित, सुमन कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, तरुण कुमार सहित कई प्रधानाध्यापक एवं खेल शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है