राजस्व महा-अभियान के प्रचार रथ को एसडीओ ने किया रवाना
एसडीओ सुनंदा कुमारी ने निर्धारित शिविरों में पहुंचकर अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधार करवाने की आमजनों से अपील की
गोगरी. भूमि अभिलेखों में त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा व अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा-अभियान 2025 चलाया जायेगा. मंगलवार को गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, डीटीओ विकास कुमार, और सीओ दीपक कुमार ने गोगरी अनुमंडल परिसर से विशेष प्रचार-प्रसार रथ को सभी प्रखंडों और पंचायतों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान पंचायत स्तर पर ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. एसडीओ सुनंदा कुमारी ने निर्धारित शिविरों में पहुंचकर अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधार करवाने की आमजनों से अपील की. अभियान के तहत डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराने की सुविधा उपलब्ध होगी. मौके पर अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
