मतदाता पुनरीक्षण कार्य में एसडीओ ने राजनीतिक पार्टीयों से सहयोग करने की अपील

मतदाता पुनरीक्षण कार्य में एसडीओ ने राजनीतिक पार्टीयों से सहयोग करने की अपील

By RAJKISHORE SINGH | July 17, 2025 10:49 PM

गोगरी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार व एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बैठक की. एसडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की. कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है. यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो. उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण का अद्यतन प्रतिवेदन भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया. एसडीओ ने सभी दलों से अपील की गयी कि अपने क्षेत्रों में बीएलओ को पूरा सहयोग दें, ताकि कार्य प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है