स्कूली बच्चों की तकनीकी क्षमतावर्द्धन को ले विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित

इस दौरान मध्य विद्यालय बघरा के प्रधानाध्यापक टिंकू कुमार, पंकज शुक्ला, शिवांशु गुप्ता समेत छात्र अभिभावक मौजूद थे

By RAJKISHORE SINGH | October 10, 2025 11:10 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के मध्य विद्यालय बघरा में स्कूली बच्चों के तकनीकी क्षमतावर्धन को लेकर विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की गई. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उक्त विद्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों में वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने एवं जिज्ञासा आधारित प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर विज्ञान गणित एवं प्रौद्योगिकी विषय को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अंकित कुमार छात्र अंशु प्रिया तथा सोनू कुमार को प्रदर्शनी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस दौरान मध्य विद्यालय बघरा के प्रधानाध्यापक टिंकू कुमार, पंकज शुक्ला, शिवांशु गुप्ता समेत छात्र अभिभावक मौजूद थे. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक टिंकू कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा रचनात्मकता और विज्ञान गणित व प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि पैदा होता है. प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को प्रखंड एवं जिला के साथ-साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, इससे तकनीकी क्षमतावर्द्धन मिलने से ग्रामीण इलाके के बच्चे भी अपने सपनों की उड़ान भर इलाके को गौरव बढ़ाने में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देंगे इसके साथ अपने बेहतर भविष्य का निर्माण भी कर सकेंगे वहीं इस तरह के आयोजन से स्कूली बच्चे समेत अभिभावकों में खुशी का माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है