एसपी ने एकता व अखंडता बनाये रखने वाले शूरवीरों के सर्वोच्च बलिदान को किया याद
एसपी ने एकता व अखंडता बनाये रखने वाले शूरवीरों के सर्वोच्च बलिदान को किया याद
खगड़िया. शहर के पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. एसपी ने अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया. एसपी ने कहा कि जिला व प्रदेश की कानून-व्यवस्था, एकता और अखंडता बनाए रखने में शूरवीरों का सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय है. उन्होंने कहा कि जांबाज जवानों के बलिदान को खाकी पहनने वालों के लिए प्रेरणा है. उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. समारोह के दौरान शहीदों की वीरता और बलिदान को सम्मानित करते हुए पुष्प चक्र अर्पित किए. उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया और उनके साहसिक कार्यों को याद किया गया. शहीद पुलिसकर्मियों ने समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अदम्य साहस दिखाया. उनकी कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवान ने शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. मौके पर मुख्यालय एएसपी मुकुल रंजन, मुख्यालय डीएसपी प्रवीण झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
