रवि बने धोबी समाज के जिलाध्यक्ष, अरूण व सतीश बने उपाध्यक्ष

कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया

By RAJKISHORE SINGH | May 11, 2025 10:01 PM

मानसी. अखिल भारतीय धोबी महासंघ खगड़िया जिला इकाई की बैठक रविवार को एक होटल में आयोजित की गई. इस अवसर पर संत शिरोमणि गाडगे महाराज, विश्व रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद किया. बैठक में अखिल भारतीय धोबी महासंघ खगड़िया जिला इकाई का नेतृत्व नव निर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार एवं मंच संचालन जिला महामंत्री लड्डू रजक ने किया. कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर रजक, महिला प्रदेश अध्यक्ष साधना देवी, प्रदेश महासचिव राजेश दास सेवा निवृत्त डीएसपी नंदकिशोर रजक की मौजूदगी में जिला स्तरीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया. इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर रजक सहित सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. जहां सर्वसम्मति से अखिल भारतीय धोबी महासंघ खगड़िया जिला अध्यक्ष रवि कुमार, उपाध्यक्ष पिंकेश कुमार पिंटू, एवं सतीश रजक को मनोनीत कर प्रमाण पत्र दिया गया. वहीं संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी, जिला महामंत्री लड्डू रजक, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार, जिला प्रवक्ता दयानंद रजक, जिला सचिव अनिल कुमार, एवं बालेश्वर रजक को मनोनीत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है