दिवाली में घर-आंगन में सजेगी रंगोली, खूब बिक रहे रंग

दिवाली में घर-आंगन में रंगोली सजेगी. दिवाली पर्व के नजदीक आते ही बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है.

By RAJKISHORE SINGH | October 18, 2025 10:18 PM

गोगरी. दिवाली में घर-आंगन में रंगोली सजेगी. दिवाली पर्व के नजदीक आते ही बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. बाजार में रंगोली बनाने के लिए रंग बिरंगे कलर लोगों को आकर्षित करने लगे हैं. दिवाली में घर-आंगन में रंगोली बनाने का अलग महत्व है. घर-घर में रंगोली बनाने के लिए आपसी प्रतिस्पर्धा बनी रहती है. जमालपुर शहर के मेन मार्केट, सिनेमा रोड, रोड नंबर 14, रामपुर रोड सहित कई चौक चौराहों व फुटपाथ पर रंग बिरंगे कलर की बिक्री जोरों पर चल रही है. खासकर महिलाएं और लड़कियों को रंगोली बनाने के लिए रंग-बिरंगे कलर काफी पसंद आ रही है. रंग-बिरंगे कलर 200 रुपये प्रति किलो बिक रही है. लाल, हरा, पीला, गेरुआ, बैंगनी, आसमानी, नीला, गुलाबी, भुरा, सफेद आदि कलर की डिमांड काफी बढ़ गयी है. बाजार में दर्जनों फुटपाथ पर रंग बिरंगे कलर लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. रंग बिरंगे कलर के रंगोली बनाने के लिए फ्रेम की भी डिमांड बढ़ गयी है. एक फ्रेम की कीमत 100 रुपये है. इसके बाद भी लोग फ्रेम खरीदने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. विभिन्न डिजाइनों के फ्रेम से बेहतरीन रंगोली बनाने के लिए फ्रेम की भी बिक्री बढ़ गयी है. दिवाली को शानदार तरीके से मनाने के लिए घर आंगन में बेहतरीन रंगोली बनाने के लिए लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है