एमएसआर सैनिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित

शहर के राजेन्द्र नगर स्थित एमएसआर सैनिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 9:36 PM

खगड़िया. शहर के राजेन्द्र नगर स्थित एमएसआर सैनिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कलाम हाउस, सुभाष हाउस, विवेकानंद हाउस और दिनकर हाउस के बच्चों द्वारा बेहतरीन रंगोली प्रस्तुत किया गया. चारों हाउस के बच्चों ने अपने-अपने हाउस के शिक्षकों के निर्देशन में अलग-अलग रंगोली बनायी. प्रधानाचार्य रूभा कुमारी व सचिव सुबोध कुमार ने छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली को प्रोत्साहित करते हुए उनकी सराहना की. निदेशक सुमन कुमार व शालू राज ने बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर रंगोली पर उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें पुरस्कृत किया. मौके शिक्षिका नीलू कुमारी, वंदना कुमारी, रश्मि गुप्ता, पुष्पम कुमारी, नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिक्षक राघव कुमार, अनुपम मिश्रा, चंदन कुमार, अंजनी कुमार, निरंजन कुमार, प्रत्यूष कुमार, मंजय कुमार सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है