एनडीए चुनाव कार्यालय का राजेश वर्मा ने किया उद्घाटन
शहर के गोशाला रोड स्थित सन्हौली सूर्य मंदिर परिसर के समीप विवाह भवन में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार बबलू कुमार मंडल के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया
खगड़िया. शहर के गोशाला रोड स्थित सन्हौली सूर्य मंदिर परिसर के समीप विवाह भवन में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार बबलू कुमार मंडल के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. बुधवार को सांसद राजेश वर्मा ने फीता काटकर प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि खगड़िया की जनता विकास और सुशासन चाहती है. एनडीए सरकार ने गांव-गांव सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की रोशनी पहुंचाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. एनडीए ने बिना भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के उत्थान का कार्य किया है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, हम सेकुलर जिला अध्यक्ष रामबली राम, पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामानुज चौधरी, अर्जुन शर्मा, जदयू नेता सुशांत यादव, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, सदर विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजुमदार, सुल्तानगंज प्रभारी पंकज कुमार पटेल, बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जयसवाल, जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य अनुराधा कुमारी कुशवाहा, दीपक सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष शंभू झा, शहाब उद्दीन, प्रभाकर चौधरी मंटून, प्रभात शर्मा, जितेंद्र पटेल, अनुज शर्मा, धीरेंद्र कुमार यादव, छोटू पोद्दार, जदयू नेत्री नीलम वर्मा, सुबोध यादव, वीणा पासवान, पुरुषोत्तम अग्रवाल, हर्षवर्धन कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, विक्रम यादव, नंदू साह, डॉ इंदू भूषण कुशवाहा, भाजपा मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, प्रवक्ता प्रो. अरविंद सिंह, इंजीनियर धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
