चोरी के रुपये का बंटवारा विवाद में राहुल की हुई थी हत्या, पांच गिरफ्तार
एसपी ने कहा, आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलायी जाएगी सजा
– एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह घंटे के अंदर हत्या मामले का किया उद्भेदन, एक फरार-एसपी ने कहा, आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलायी जाएगी सजा
खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में युवक की गला काटकर हत्या मामले की पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. हत्या में शामिल पांच बदमाशों को पुलिस ने छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राकेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक के पिता ललन पौद्दार के आवेदन पर आधे दर्जन नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 145/25 दर्ज किया गया. डीएसपी मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर हत्या में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर चार प्राथमिकी आरोपित व एक अज्ञात को गिरफ्तार किया. बताया कि हत्या में शामिल मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत के पोखर पार वार्ड संख्या 5 निवासी राम शर्मा के पुत्र शिवम कुमार, गोनी शर्मा के पुत्र सनोहर कुमार, राजू साह के पुत्र विशाल कुमार, बिलचन साह के पुत्र राहुल कुमार व मानसी थाना क्षेत्र के एकनियां गांव निवासी देवो यादव के पुत्र बमबम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक आरोपित सतीश फरार है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में उपयोग किए गए तेज धारदार हथियार की तलाश की जा रही है. एसपी ने बताया कि सभी आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाया जायेगा. मालूम हो कि मेहसौड़ी व अमनी गांव के बीच बागडोम गांव निवासी जितेन्द्र सहनी के खेत में युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया था. छापेमारी में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, मोरकाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, मानसी थाना को एसआई दीपक कुमार, मुफ्फसिल थाना के एसआई चंदन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.राहुल हत्या का मास्टरमाइंड है उसका दोस्त शिवम
पुलिस जांच में राहुल हत्या का मास्टरमाइंड उसका दोस्त शिवम निकला. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शिवम को घर से गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राहुल व शिवम दोनों बाइक पर सवार होकर मानसी स्मैक खरीदने चला गया. स्मैक खरीदते व्यक्त राहुल ने 10-15 हजार रुपये की नकदी निकाला. रुपये को देखकर शिवम के आंख चमक गयी. स्मैक खरीदकर राहुल व शिवम घर लौटने लगा. इसी दौरान रुपये को देखकर शिवम की नियत बदल गयी. शिवम राहुल को बहला फुसलाकर स्मैक पीने मेहसौड़ी बहियार लेकर चला गया. कुछ घंटे तक दोनों वापस में बात भी किया. शिवम ने चालाकी से राहुल को अधिक स्मैक पिला दिया. जिसके बाद रुपये छिनने की कोशिश की. लेकिन, राहुल ने रुपये छिनने नहीं दिया. शिवम ने मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव निवासी बमबम व सतीश तथा अन्य स्मैकरों को फोन कर बुला लिया. शिवम, बमबम व सतीश ने हत्या करने की साजिश रच दी. बमबम व सतीश ने अपने साथ तेज धारदार हथियार भी साथ लेकर आया था. नशे में धुत राहुल की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके बाद राहुल की पेट व छाती फाड़ दिया. कटे सिर को पेट पर रखकर फरार हो गया.हत्या से पहले सभी हत्यारों ने पीया था स्मैक किया था ड्रिंक
राहुल की हत्या से पहले स्मायकरों ने स्मैक पिया था. फिर ड्रिंक किया. उसके बाद राहुल की धारदार हथियार से अमनी-मेहसौड़ी पथ से दो सौ मीटर की दूरी पर खेत में हत्या कर दिया. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल से कोल्ड स्ट्रींग व पानी का बोतल भी बरामद किया. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान में सभी आरोपित का मोबाइल लोकेशन एक ही जगह पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
