निजी शिक्षण संस्थान पहुंचकर बीइओ ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान बीइओ कोचिंग संस्थान के मूलभूत सुविधाओं की जांच की
बेलदौर. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंगलवार को निजी शिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीइओ कोचिंग संस्थान के मूलभूत सुविधाओं की जांच की. बीइओ मनोहर कुमार मंगलवार को जीरोमाइल स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान का क्लासरूम, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, साफ सफाई, क्लास रूम के रंग रोगन आदि का बारीकी से जांच की. मानक अनुरूप सुविधा नहीं होने के कारण एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने की बात कही. बीइओ ने कोचिंग संचालक को कहा कि शिक्षा ही मानव को पशु से अलग करती है, शिक्षा के बदौलत ही मानव सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक विकास कर सकता है, इसके लिए इन्होंने उक्त संस्थान के छात्र-छात्राओं को स्कूल में अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह भी दी. मौके पर संस्थान के संचालक राजेश कुमार, शिक्षक रमेश कुमार, नरोत्तम कुमार, अभय कुमार, वरुण कुमार, शिक्षिका संजू देवी, कल्पना देवी, संध्या कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
