27 से एक सितंबर तक होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर
27 से एक सितंबर तक होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर
मानसी. नगर पंचायत के रामजानकी ठाकुरबाड़ी में आयोजित 27 अगस्त से एक सितंबर तक छह दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है. पंडाल व तोरणद्वार बनाने में दर्जनों मजदूर लगे हुए हैं. वही मेला कमेटी अध्यक्ष धर्मवीर कुमार सिंह ने बताया कि मानसी में आयोजित ऐतिहासिक गणेश महोत्सव को लेकर पंडाल व तोरणद्वार सहित कलाकारों के द्वारा गणेश भगवान की प्रतिमा को बनाया जा रहा. धर्मवीर ने बताया कि मानसी के वॉलीबॉल रेलवे मैदान में मेले का आकर्षण केंद्र रहेगा. जहां टावर झूला, ड्रेगन ट्रेन, ब्रेक डांस, डिज्नी, नौका बिहार एवं मीना बाजार आदि लगाए जा रहे हैं. मेले को सफल बनाने को लेकर मेले में कमेटी के सदस्य अध्यक्ष धर्मवीर कुमार सिंह, सचिव आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह के अलावे समिति के सभी सदस्यों ने 16 वें गणेश महोत्सव को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष सोनू अग्रवाल और उप सचिव मनिष कुमार व सनमुन कुमार कोषाध्यक्ष अमित कुमार एवं सौरभ अनुपम सदस्य के रुप में पप्पू कुमार सुमन,सत्यम कुमार, रुपेश कुमार, बंटी सर, सौरभ भगत, इश्वर कुमार, सिंटू कुमार, अमरेश कुमार, डेविड कुमार, राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, सोनू कुमार ,कन्हैया कुमार, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सुमन कुमार आदि मेला का संचालन एवं सफलता पूर्वक में साथ देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
