सभी तटबंध सुरक्षित, बाढ़ प्रभावित इलाके में पॉलीथिन सीट वितरित, 78 नावों का हो रहा परिचालन

सभी तटबंध सुरक्षित, बाढ़ प्रभावित इलाके में पॉलीथिन सीट वितरित, 78 नावों का हो रहा परिचालन

By RAJKISHORE SINGH | August 8, 2025 10:30 PM

खगड़िया. जिले के गोगरी व परबत्ता अंचल के बाढ़ प्रभावित इलाके में शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया है. प्रभावित इलाकों में लोगों की सुरक्षा, आवागमन व आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समुचित इंतजाम किया गया. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सदर प्रखंड व गोगरी अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त, आपदा प्रबंधन प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी तथा संबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और मौके पर ही निर्देश दिये. बाढ़ प्रभावित पंचायतों में पॉलीथिन शीट्स का वितरण, जरूरतमंद परिवारों के बीच किया गया है, जिससे उन्हें अस्थायी आवास की सुविधा मिल सके. टेंट और लाइट की व्यवस्था की जा रही है. ताकि रात्रि में रहने वालों को असुविधा न हो. पेयजल की व्यवस्था के लिए गोगरी अंचल में चापाकल लगाया गया है. परबत्ता अंचल में भी चापाकल लगाया जा रहा है. जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि बीमारियों की रोकथाम व तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जा सके. बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए निशुल्क नाव की व्यवस्था की गई है. वर्तमान में कुल 78 नाव संचालित किया जा रहा है. खगड़िया अंचल में 18 नाव, गोगरी अंचल में 31 नाव, परबत्ता अंचल में 24 नाव, मानसी अंचल में 04 नाव, बेलदौर अंचल में 01 नाव का परिचालन किया जा रहा है. नाव संचालन की निगरानी स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. कुछ स्थानों पर वर्षा के कारण तटबंधों में रेनकट्स की स्थिति बनी है. जिसकी मरम्मत का कार्य बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा तत्परता से किया जा रहा है. फिलहाल जिले के सभी तटबंध व अन्य संरचनाएं सुरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है