फ्लैग मार्च में पुलिस-प्रशासन ने दिखायी अपनी ताकत
विधानसभा चुनाव को देखते हुए परबत्ता विधानसभा के विभिन्न इलाके में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया.
गोगरी. विधानसभा चुनाव को देखते हुए परबत्ता विधानसभा के विभिन्न इलाके में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस ने शहरी क्षेत्रों में ग्रामीणों व मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से वोट करने की अपील की, जबकि गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को गोगरी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी तरुण कुमार पाण्डेय व गोगरी सीओ दीपक कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव के दौरान कोई भी उपद्रवी या असामाजिक तत्व कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसकी खैर नहीं. मतदाताओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन उनकी रक्षा के लिए हर समय खड़ा है. मतदाता निर्भिक होकर अपने मतदान केंद्र पर जाए और बिना किसी की दबाव में आए अपना वोट करें. इस दौरान शहरी क्षेत्रों में भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान एरिया डोमिनेशन में शामिल थे. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की गयी और अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
