आम जनता के साथ पुलिस बेहतर संबंध करें स्थापित: डीआईजी
डीआईजी ने गोगरी इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश
डीआईजी ने गोगरी इंस्पेक्टर कार्यालय का किया निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिये कई निर्देश गोगरी. बेगूसराय प्रक्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती ने गुरुवार को पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया. डीआईजी को सबसे पहले गोगरी थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसपी राकेश कुमार, डीएसपी अखिलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह गोगरी थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से मिल कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. डीआईजी ने कहा कि गोगरी पुलिस अंचल कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध रोकने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधि व्यवस्था को लेकर डीआईजी ने पहले सभी चेक पोस्ट का भ्रमण किया. उसको लेकर सभी के साथ चर्चा की. बारी-बारी से डीआईजी ने सभी थाना के कांडों का समीक्षा किया. उन्होंने लंबित मामलों का समय पर निपटारा करने का आदेश सर्किल इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार को दिया. डीआईजी आशीष भारती ने पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
