भारी मात्रा में पुलिस ने की कोरेक्स व शराब की बरामदगी, तीन गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोरेक्स व शराब की बरामदगी कर तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया
बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोरेक्स व शराब की बरामदगी कर तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस की उक्त कारवाई से शराबी व तस्करों के बीच हड़कंप मची हुई है. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने त्वरित कारवाई करते टीम गठित कर एस आई अमित कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद आलमगीर, सरिता कुमारी, राहुल कुमार, एएसआई सुनील कुमार सिंह को पुलिस बल के साथ अलग -अलग जगहों पर सघन छापेमारी के लिये भेजा. वहीं उक्त गठित टीम ने नपं बेलदौर बस्ती दामोदर शर्मा के पुत्र ललन शर्मा के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित में दामोदर शर्मा के पोता का नाम शामिल है. वही कोरेक्स माफिया पचौत गांव निवासी सुधीर सिंह के नपं बेलदौर में बने घर पर छापामारी कर पुलिस ने 478 बोतल कोरेक्स के साथ तस्कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया. समाचार प्रेषण तक पुलिस गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से मौसम में पुलिस की बढ़ी दबिश से नशेड़ी समेत इसके कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मची हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
