विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस पर्यवेक्षक की हुई नियुक्ति

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है.

By RAJKISHORE SINGH | October 13, 2025 10:11 PM

खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी है. चुनाव आयोग द्वारा आईपीएस अधिकारी खालटे विक्रम मुकुंद राव को खगड़िया, अलौली, परबत्ता व बेलदौर विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. बताया जाता है कि नागालैंड में पदस्थापित 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी खालटे विक्रम मुकुंद राव 17 अक्टूबर को खगड़िया पहुंचेंगे और मतदान के दिन तक रहेंगे. मालूम हो कि चुनाव आयोग द्वारा पुलिस पर्यवेक्षक से पहले दय पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति किया था. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर सचिव ने व्यय पर्यवेक्षक दसारी बलियाह खगड़िया पहुंच गए हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावे चार सामान्य प्रक्षेक को चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है. जिसमें अलौली के लिए जितेन्द्र यादव, खगड़िया के लिए सन्यम अग्रवाल, बेलदौर के लिए प्रद्युमन सिंह आलमा व परबत्ता के लिए तनमय चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है