पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बाइक चालकों ने ट्रैफिक नियम पालन करने की दी हिदायत

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पुलिस ने फूल देकर किया स्वागत, बांटा हेलमेट

By RAJKISHORE SINGH | August 22, 2025 10:00 PM

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को पुलिस ने फूल देकर किया स्वागत, बांटा हेलमेट खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के सागरमल चौक पर ट्रैफिक पुलिस व नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालक को पुलिस ने ट्रैफिक नियम पालन करने का हिदायत दिया. गुरुवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने गुलाब का फुल देकर स्वागत किया. वहीं बगैर हेलमेट पहने वाले बाइक चालक को शपथ दिलाया गया. उसके बाद हेलमेट दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों के हेलमेट आदि की जांच की गयी. जांच के दौरान बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को फूल देकर स्वागत किया गया, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत भी दी गयी. वाहन चलाते समय हेलमेट प्रयोग करने की सलाह दी. हेलमेट पहनने से सुरक्षा मिलती है. सड़क यातायात के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्जनों बाइक चालक के वितरण हेलमेट का वितरण किया गया. बाइक चलाते समय चालक और पीछे बैठे हुए व्यक्ति को भी हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह दी गयी. इस दौरान कई बाइक चालक डर भी गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बाइक चलाने के लिए जागरूक किया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है