नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, सीलिंग उपकरण सहित नकदी बरामद
पति-पत्नी व पुत्र गिरफ्तार, चार दिवारी घर में नकली शराब फैक्ट्री किया जा रहा था संचालन
-मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत में छापेमारी कर अवैध शराब सामग्री किया जब्त
– शराब फैक्ट्री संचालक के घर से 603.05 लीटर स्प्रिट व 2 लाख 28 हजार 700 रुपये व 2 मोबाइल किया बरामद-पति-पत्नी व पुत्र गिरफ्तार, चार दिवारी घर में नकली शराब फैक्ट्री किया जा रहा था संचालनखगड़िया. बिहार विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब तस्कराें के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत के काली स्थान के समीप पुलिस ने सोमवार को एक घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने शराब बनाने का उपकरण सहित नकदी बरामद किया. साथ ही शराब फैक्ट्री संचालक पति-पत्नी व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को शराब कारोबारी पति-पत्नी व पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि सदर सीओ के आवेदन पर आधे दर्जन शराब कारोबारी के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 125-25 दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत के काली स्थान टोला निवासी स्व सुरेश साह के पुत्र उदय साह के घर में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर उदय साह के घर से 603.05 लीटर स्प्रिट, 2 लाख 28 हजार 700 रुपये व 2 मोबाइल बरामद किया. छापेमारी के दौरान 603.05 लीटर स्प्रिट के साथ-साथ शराब निर्माण व पैकिंग में प्रयुक्त सामग्री खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल तथा सीलिंग उपकरण बरामद किया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब तस्कर उदय साह व पत्नी मंजू देवी व पुत्र शिव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
होम्योपैथिक दवाई के नाम घर में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का कर रहा था संचालन
बताया जाता है कि मोरकाही पुलिस को सूचना मिली थी कि बछौता पंचायत में होम्योपैथिक दवाई के नाम घर में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का कर संचालन किया जा रहा है. उदय साह, पत्नी मंजू देवी व पुत्र शिवम कुमार सहित अन्य लोगों ने मिलकर अवैध विदेशी नकली शराब का कारोबार कर रहा है. पुलिस ने टीम गठित कर उदय साह के घर में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही पिता पत्नी व पुत्र भागने का प्रयास किया. पुलिस बल द्वारा खदेड़कर तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. घर में तलाशी लेने पर कमरे से होम्योपैथिक मेडिसिन का रैपर लगा हुआ बोतल में कच्चा स्प्रिट बरामद किया. बताया जाता है कि 41 कार्टून स्प्रिट में प्रत्येक कार्टून में 20 बोतल था. प्रत्येक बोतल 450 एमएल का बरामद हुआ. जिसमें अल्कोहल की मात्रा 91.4 प्रतिशत अंकित था. इसके अलावे रेपर, बार कोड, 46 खाली बोतल, अलग अलग विदेशी शराब के ब्रांड का ढ़क्कन बरामद हुआ है. शराब फैक्ट्री संचालक के घर से उजले रंग के प्लास्टिक के दो बक्कू में लगभग 180 एमएल का खाली प्लास्टिक बोतल, रोयल स्टेग व इंपीरियल बल्लू लिखा हुआ शराब के बोतल की ढक्क्न सैकड़ों की संख्या में बरामद हुआ है.शराब फैक्ट्री का मास्टरमाइंड है नाबालिग पुत्र, मुंगेर के तस्कर के साथ करता था धंधा
बताया जाता है कि उदय साह का नाबालिग पुत्र अवैध नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का मास्टरमाइंड है. किशोर मुंगेर के शराब कारोबारी के साथ मिलकर शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. बताया जाता है उदय साह अपने घर में शराब बनाने का सामग्री व उपकरण रखते थे. जबकि शराब पैकिंग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भदास गांव में हो रहा था. बताया जाता है कि शराब की अवैध फैक्ट्री संचालन में आधे दर्जन से अधिक लोगों की मिली भगत है. बताया जाता है कि कारोबार बंगाल से नकली शराब बनाने का सामग्री व स्प्रिट मंगा कर घर में शराब पैकिंग करता था. अलग अलग ब्रान्ड का रैपर ढक्कन व शराब का बोतल का उपयोग करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
