पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील
पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील
गोगरी. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने शनिवार को दोपहर में फ्लैग मार्च किया, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष तरुण कुमार पाण्डेय और अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने किया. फ्लैग मार्च गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी, धनखेता, कुंडी, जमालपुर बाजार होते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में खगड़िया डीएम नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार, एसडीओ गोगरी कृतिका मिश्रा, डीएसपी गोगरी, बीडीओ रघुनंदन आनंद, सर्किल इंस्पेक्टर गोगरी आदि मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. थानाध्यक्ष ने लोगों से आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने को कहा. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. वहीं सीओ दीपक कुमार ने कहा कि चुनावी माहौल में अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. वहीं शनिवार शाम को भी थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों शीशवा, बरैठा, इटहरी, फुदकीचक, पितोंझिया में वाहन से भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
