जिला क्रिकेट लीग को ले खिलाड़ी हो रहे हैं प्रशिक्षित

मुख्य कोच करमवीर कुमार व सर्वजित कुमार ने नेतृत्व में बल्लेबाज और गेंदबाज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है

By RAJKISHORE SINGH | August 22, 2025 10:21 PM

खगड़िया. कोशी कॉलेज खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग को लेकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला मुख्यालय के लगभग सभी क्लबों के खिलाड़ी इन दिनों लर्निंग क्रिकेट एकेडमी में जमकर पसीना बहा रहे हैं. मुख्य कोच करमवीर कुमार व सर्वजित कुमार ने नेतृत्व में बल्लेबाज और गेंदबाज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सुबह के सत्र में सभी खिलाड़ी फिटनेस और फिजिकल ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, ताकि वे मैदान में चुस्त-दुरुस्त नजर आएं. कैम्प की निगरानी के लिए अविनाश कुमार को ऑब्ज़र्वर के रूप में नियुक्त किया गया. सहयोग में आशुतोष कुमार, पिंकेश कुमार, राकेश कुमार और गौरव कुमार मौजूद थे. खिलाड़ियों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. कोच ने कहा कि उम्मीद है कि इस तरह की तैयारी से जिला की टीम आगामी क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है