महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर लोगों ने बाबा साहब को किया नमन
मंच संचालन भाकपा माले के जिला संयोजक कॉमरेड अरुण कुमार दास ने किया
परबत्ता. प्रखंड के भरसो गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया एससी एसटी स्ट्रगल फ्रंट एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा के सदस्यों अध्यक्ष कैलाश पासवान के नेतृत्व में तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया. इधर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष गरीब दास के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 69वीं पुण्य तिथि मनाया गया. मंच संचालन भाकपा माले के जिला संयोजक कॉमरेड अरुण कुमार दास ने किया. वक्ताओं ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के विचारों को रखते हुए कहा की वे अपनी पूरी जीवन देश की सर्वांगीण विकास के लिए अर्पण कर दिये. वे सिर्फ दलितो के हितों बात नहीं किये बल्कि संपूर्ण बहुजन के लिए समानता का अधिकार दिलाने में काफी संघर्ष किये. मौके पर अंचल सचिव कॉमरेड कैलाश पासवान, कैलाश दास, प्रखण्ड राजद के पूर्व सचिव अखिलेश दास, कांग्रेस नेता प्रभाकर यादव, रमेश दास, मनोहर दास, अजय दास, अमरेंद्र दास, मनीष कुमार, अरुण दास, राम जतन दास, ललन दास, नवाव कुमार, परवीन कुमार, प्रमोद दास, कारे दास, राज कुमार, हरेश कुमार तांती, विकेश चौधरी, पिंटू दास, शंकर कुमार, सुमन, उमेश, रविदास, उषा देवी, बिंदु देवी, स्वीटी कुमारी, दिनकर कुमार, वीरेंद्र कुमार, शिवम कुमार, राहुल, फूलचंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
