पीसीसी पथ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी, टुटकर हुआ धराशाई

नपं के वार्ड नंबर पांच बेलदौर गांव में महज पांच माह पूर्व बनी पीसीसी सड़क टूट कर धराशाई हो गया

By RAJKISHORE SINGH | October 15, 2025 10:03 PM

बेलदौर. नपं के वार्ड नंबर पांच बेलदौर गांव में महज पांच माह पूर्व बनी पीसीसी सड़क टूट कर धराशाई हो गया. उक्त पथ से लाभान्वित होने वाले लोगों ने बताया कि भूषो शर्मा के घर से रमेश पंडित घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण पांच माह पूर्व कराया गया, लेकिन संबंधित कार्य एजेंसी के कंजूसी का नतीजा है कि मानक के विपरीत निर्मित उक्त पीसीसी पथ जगह जगह दरकने लगा है. इसके अलावे ग्रामीणों ने बताया कि गुणवत्ता विहीन सामाग्री का उपयोग नहीं किए जाने के साथ साथ उक्त पथ के फ्लैंक में मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग भी नहीं किया गया है. इसके कारण नवनिर्मित पीसीसी पथ नहीं देने के कारण उक्त पथ सालगिरह मनाने के पूर्व ही टूटने लगा है. ग्रामीणों ने चैयरमेन समेत संबंधित पदाधिकारी से स्थलीय जांच कर उसे दुरुस्त कराते आवश्यक कारवाई की मांग की है. ताकि आवागमन में असुविधा नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है