हैदराबाद में मजदूरी कर रहे परबत्ता के वेल्डर की मौत

हैदराबाद में मजदूरी कर रहे प्रखंड क्षेत्र के जोरावरपुर पंचायत के शिरोमणी टोला नयागांव निवासी स्व. सुधीर चौधरी के पुत्र रणधीर चौधरी (36 वर्ष) की मौत हो गयी.

By RAJKISHORE SINGH | October 5, 2025 7:56 PM

छत से गिरने से गयी जान

परबत्ता. हैदराबाद में मजदूरी कर रहे प्रखंड क्षेत्र के जोरावरपुर पंचायत के शिरोमणी टोला नयागांव निवासी स्व. सुधीर चौधरी के पुत्र रणधीर चौधरी (36 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नयागांव निवासी रणधीर चौधरी हैदराबाद में वेल्डर का काम करता था. रविवार की सुबह रणधीर चौधरी काम के दौरान कार्यस्थल के छत पर गया. छत पर से ही गिर गया, जिसके कारण रणधीर की मौत हो गयी. घटना के बाद अन्य मजदूरों ने परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी अर्चना कुमारी, दो बेटियां अन्नु प्रिया और प्रिया कुमारी, पुत्र अभिनव कुमार है. परिवार के मुखिया रणधीर की असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि रणधीर घर का इकलौते कमाऊ सदस्य था. पूरे परिवार की जिम्मेदारी रणधीर के कंधों पर थी. घटना की खबर से पूरे शिरोमणी टोला नयागांव में शोक पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है