परबत्ता विधायक ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया

मौके पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव ने कहा कि परबत्ता में चारों ओर विकास की बयार बह रही है

By RAJKISHORE SINGH | April 23, 2025 10:08 PM

परबत्ता. विधायक डॉ संजीव कुमार ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर करोड़ों की लागत से नवनिर्मित योजनाओं का लोकार्पण किया. विधायक ने नयागांव मुखिया ढाला पर निर्मित यात्री शेड, गोगरी प्रखंड की फुदकिचक में अनिरुद्ध राय के घर से कौशल राय के घर तक की सड़क, रामपुर पंचायत के मध्य विद्यालय फतेहपुर की स्कूल भवन, नगर परिषद गोगरी जमालपुर के बड़हरा में विधायक मद से निर्मित पुस्तकालय एवं छोटी मालिया में तांती टोला तक जाने वाली पक्की सड़क का उद्घाटन किया. मौके पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव ने कहा कि परबत्ता में चारों ओर विकास की बयार बह रही है. मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, मुखिया संघ प्रखंड ललन शर्मा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नवल कुमार सिंह, खीरडीह मुखिया राहुल सिंह, ईटहरी मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, समिति प्रतिनिधि संतोष प्रिंस, आशीष मिश्रा, वार्ड पार्षद रवि यादव, सुनील यादव, मनोज शर्मा, संजीव चौरसिया, श्रवण शर्मा, गौतम पोद्दार, लव कुमार, ललन मुनि, पूर्व सरपंच इमरान खान, गौतम पोद्दार, लव कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है