पंसस ने योजनाओं के चयन में भेदभाव का लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि डाॅ भीमराव समग्र सेवा अभियान शिविर में बीडीओ व बीस सूत्री बैठक में योजना की स्वीकृति का प्रस्ताव दिये हैं

By RAJKISHORE SINGH | July 18, 2025 10:59 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सौढ़ उत्तरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रोशन कुमार ने योजनाओं के चयन एवं स्वीकृति देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा शिविर में आमजन से जुड़े योजनाओं की स्वीकृति के लिए आग्रह किया. लेकिन, उन सभी योजनाओं को दरकिनार कर दिया गया. इसके कारण महादलित टोले में विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाया है. कहा कि भीम रजक के घर से ज्योतिष रजक के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी सड़क कार्य लगभग (450 फीट) चार सौ पचास फीट, प्रकाश रजक के घर से केदार रजक के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी कार्य लगभग (200 फीट) दो सौ फीट, सुभाष रजक के घर से लक्ष्मण रक्षक के घर तक मिट्टी भराई, ईट सोलिंग एवं पीसीसी कार्य लगभग 1600 फीट) छः सौ फीटा, जीएनबांध से सेन्टू रजक के घर तक पीसीसी सडक कार्य लगभग 150 फीट निर्माण कराना है. उन्होंने आरोप लगाया कि डाॅ भीमराव समग्र सेवा अभियान शिविर में बीडीओ व बीस सूत्री बैठक में योजना की स्वीकृति का प्रस्ताव दिये हैं. लेकिन योजना की स्वीकृति नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है