एबीवीपी की बैठक में बनायी गयी संगठनात्मक कार्यों की योजना

आगामी सत्र के लिए संगठनात्मक कार्यों की योजना बनायी गयी

By RAJKISHORE SINGH | April 16, 2025 10:19 PM

गोगरी/खगड़िया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया जिला की समीक्षा बैठक स्थानीय कार्यालय में की गयी. बैठक में सत्र 2024-25 के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं आगामी सत्र के लिए संगठनात्मक कार्यों की योजना बनायी गयी. बैठक में आगामी सदस्यता अभियान, नगर इकाई पुनर्गठन के निमित्त हर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया. बैठक में उपस्थित अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि आगामी सत्र में खगड़िया जिला के हर प्रखंड में परिषद नगर इकाई का पुनर्गठन कर छात्रों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने बताया कि अभाविप इस वर्ष जिले में सदस्यता अभियान में नये आयाम को प्राप्त करेगी. बैठक के उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम को गति देने के लिए परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन सिंह ने सेवार्थ विद्यार्थी के जिला संयोजक के रूप में रौशन कुमार, विकासार्थ विद्यार्थी के जिला संयोजक के लिए अमन पाठक, खेलो भारत के जिला संयोजक के लिए कुमार गौरव के नाम की घोषणा की. वहीं अमन पाठक ने कहा कि जिले में परिषद के कार्यों को हर नगर इकाई तक लेकर जायेंगे एवं आयाम के कार्यों के माध्यम से समाज को नयी दिशा देने के लिए हमलोग बाध्य हैं. बैठक में विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सनोज शर्मा एवं रानी सकरपुरा नगर मंत्री सत्यम राज, छात्रा प्रांजल सिंह, निशु कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है