50 हजार रूपये का इनामी कुख्यात भरत यादव गिरफ्तार

पुलिस को वर्षों से भरत की तलाश थी. बताया कि बदमाश भरत सुगरकोल में छिपकर रह रहा था

By RAJKISHORE SINGH | June 4, 2025 10:27 PM

खगड़िया. एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि मुफ्फसिल थाना के मथार गांव निवासी कुख्यात अपराधी बिनो यादव के पुत्र भरत यादव को मोरकाही थाना क्षेत्र के सुगरकोल घाट से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 348/22 में वांछित एवं 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस को वर्षों से भरत की तलाश थी. बताया कि बदमाश भरत सुगरकोल में छिपकर रह रहा था. गिरफ्तार भरत यादव के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 348/22, थाना कांड संख्या 283/17 दर्ज है. छापेमारी में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार, डीआईयू एएसआई चंदन कुमार यादव, अमौसी पिकेट प्रभारी रणधीर कुमार सहित डीआईयू सिपाही गोपाल मुरारी, खुर्शीद खान, नीतीश कुमार, चालक चंदन कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है