चारों विधानसभा के लिए 10 अक्टूबर से होगा नामांकन

नहीं कटा एक भी नाजिर रसीद

By RAJKISHORE SINGH | October 8, 2025 10:20 PM

-नहीं कटा एक भी नाजिर रसीद

खगड़िया/ गोगरी. सदर विधानसभा, अलौली, परबत्ता और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बुधवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में नाजिर रसीद नहीं कटवाया है. बताया जाता है कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं होने के कारण अब तक किसी भी संभावित प्रत्याशी द्वारा नामांकन के लिए रसीद नहीं कटाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी नवीन कुमार के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने वाले एससी एसटी कोटि के प्रत्याशियों को 5,000 रुपये एवं सामान्य कोटि के प्रत्याशियों को 10,000 रुपये का नामांकन शुल्क का रसीद कटाना होगा. उधर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव के लिए खोले गए एकल खिड़की कोषांग बुधवार को खाली रही. हालांकि विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े कई लोग नामांकन संबंधित जानकारी लेने एकल खिड़की कोषांग पहुंचे थे, लेकिन वहां भी अभी पूरी व्यवस्था चालू नहीं हो पाई थी. उल्लेखनीय है कि अलौली व सदर विधानसभा के लिए सदर अनुमंडल में तथा बेलदौर व परबत्ता विधानसभा के लिए गोगरी अनुमंडल में कोषांग गठित किया गया है.

गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार

छह नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से होगी. नामांकन को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार से ही गोगरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में बैरिकेडिंग आदि सहित अन्य आवश्यक कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. बताया जाता है कि प्रत्याशियों को विहित प्रपत्र में अपने व्यक्तिगत जानकारी जिसमें चल-अचल संपत्ति के साथ-साथ आश्रितों के संपत्ति का पूरा ब्यौरा, किसी आपराधिक मामले में संलिप्तता आदि के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी होगी. नामांकन के लिए प्रत्याशी अपने प्रस्तावक और समर्थक के साथ कुल चार की संख्या में निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जा सकेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी और डीसीएलआर कार्यालय में चुनाव कार्य के लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी संचालित किया जा रहा है. इसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी पोस्टर- बैनर छपवाने की अनुमति के साथ-साथ सभा आयोजित करने और चुनाव प्रचार की अन्य गतिविधियों वाहन आदि के प्रयोग के बारे में अनुमति एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्याशियों के सभी कार्य एक ही स्थल पर संपादित किए जाने की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है