खगड़िया. मंगलवार को जदयू कार्यालय में सदर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की. मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने बैठक में भाग लिया. बैठक में बीएलए 1 प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आह्वान पर मंगलवार से 17 जुलाई तक प्रत्येक दिन दो पाॅलियों में क्रमशः (11:00 बजे व 2:00 बजे) तक जिले के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बैठक आयोजित किया जाएगा. जिसमें खगड़िया सदर के बाद 16 जुलाई को अलौली और 17 जुलाई को बेलदौर एवं परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की बैठक होगी. साथ ही 18 जुलाई को इन क्षेत्रों की आवश्यकतानुसार फिर से समीक्षा की जाएगी. बैठक संबंधित विधानसभा या प्रखंड में होगी. ताकि स्थानीय प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके. बैठक में जिला संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, बीएलए 1, बीएलए 2, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 20 जुलाई 2025 तक बीएलए-2 के फॉर्म हर हाल में जमा कराया जाएगा. इसके लिए संबंधित बीएलए-1 और प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र में ही कैम्प करेंगे. काम को अंतिम रूप देंगे. बीएलए-2 का फॉर्म भरने से पहले उसकी फोटो अवश्य जमा लें. मुख्यालय को फोटो सहित फार्म उपलब्ध कराएं. जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल कहा कि आगामी चुनाव के मद्दे नजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर पार्टी कोई कोताही नहीं बरतेगी. उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची से ही पार्दर्शी मतदान की परिकल्पना संभव हो सकता है. यूं कहें तो इस अभियान में लगें. सजग व सक्रिय जदयू के कार्यकर्ताओं के बल पर बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत 2025 से 30 फिर नीतीश का संकल्प साकार होना सुनिश्चित है. मौके पर अलौली विधानसभा प्रभारी नंदलाल राय, जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष सह बेगूसराय विधानसभा प्रभारी उमेश सिंह पटेल, रामविलास महतो, लोहा सिंह मुखिया, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नंदलाल मंडल, जिला महासचिव सह बीएलए 01 राजीव रंजन, दिलीप पोद्दार, शनिचर सदा, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, दिलीप कुमार सिंह, अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र महतो, जय जयराम कुमार, रूदल पासवान, नवनीत कुमार सिंह, गुड्डू कुमार यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें