सातवें दिन नौ उम्मीदवारों ने भरा नामांकन का पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है
गोगरी. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. गुरुवार को बेलदौर और गोगरी से कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. परबत्ता विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह गोगरी एसडीओ कृतिका मिश्रा ने बताया कि परबत्ता विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल से डॉक्टर संजीव कुमार, जनसुराज पार्टी से विनय कुमार वरुण, बहुजन समाज पार्टी रोबिन स्मिथ, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से नरेश सिंह, और निर्दलीय प्रत्याशी अर्चिता प्रकाश ने नामांकन का पर्चा भरा है. जबकि बेलदौर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह गोगरी डीसीएलआर ने बताया कि बेलदौर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से राहुल कुमार बसु, जनसुराज पार्टी से गजेंद्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनसभावना पार्टी से अजय कुमार और निर्दलीय डॉक्टर रवि कुमार ने नामांकन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
