सांसद ने परिवार के साथ राष्ट्रपति से की मुलाकाता
क्षेत्र के विकास, सामाजिक, आर्थिक व भौगोलिक स्थिति से कराया अवगत
– क्षेत्र के विकास, सामाजिक, आर्थिक व भौगोलिक स्थिति से कराया अवगत खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने परिवार के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात किया. सांसद ने राष्ट्रपति को संसदीय क्षेत्र के विकास, सामाजिक, आर्थिक तथा भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया. सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति से प्रत्यक्ष संवाद एवं मार्गदर्शन पाना अत्यंत गौरवपूर्ण, प्रेरणादायी अनुभव रहा. संसदीय क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक और संरचनात्मक प्रगति को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रपति का सान्निध्य और मार्गदर्शन प्रेरणादायक रहा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति से मुलाकात न केवल संसदीय क्षेत्र की आवश्यकताओं और चुनौतियों को राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया, बल्कि क्षेत्रीय विकास और जनकल्याण की दिशा में नई संभावनाओं का मार्ग भी प्रशस्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
